
मुंबई में 5 मंजिला इमारत गिरने से 17 बेकसूर की मौत 22 घायल। मुंबई:आज मुंबई के शौकत अली रोड डोंगरी क्षेत्र में 5 मंजिला इमारत गिर गई इस घटना में 17 बेकसूर व्यक्ती मारे गए मृतकों में 13 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं यह ईमारत सुबह साढ़े आठ बजे ढह गई एनडीआरएफ दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर राहत और बचाव के काम में जुटी थी। पुलिस जानकारी के मुताबिक इमारत के मलवे से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिनका ईलाज जे जे अस्पताल में चल रहा है यह बिल्डिंग 70 साल पुरानी बताई जा रही है इस बिल्डिंग में 15 परिवार रहते थे। पहली मंजिल पर प्ले स्कूल था स्कूल सुबह 9 बजे सुरु होने वाला था इस स्कूल में करीब 20 बच्चे पढ़ते थे इमारत सुबह 8:30. बजे ढही गयी बताया जा रहा है इस तीन मंजिला इमारत के ऊपर दो मंजिला अवैध निर्माण कर बनाया गया था 2013 में म्हाडा ने इस बिल्डिंग को खाली करने को कहा था फिर भी लोग यहां रह रहे थे कल मुम्बई में विक्रोली वर्षा नगर क्षेत्र में भी दो घर गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी और पिछले महीने जुलाई के आखरी सप्ताह में घाटकोपर में भी चार मंजिला इमारत ढही थी इस हादसे में भी 17 बेकसूर लोगों ...